सीवान, अक्टूबर 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा निर्वाचन ने विधान सभा चुनाव के लिए बनाए गए विभिन्न कोषांग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सफल, शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी निर्वाची पदाधिकारियों सहित संबंधित कोषांग पदाधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित कोषांग के पदाधिकारी अपने-अपने कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाएं तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का ससमय शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव एक संवैधानिक दायित्व है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। समीक्षा के क्रम में विशेष रूप से ईवीएम-...