मिर्जापुर, मार्च 7 -- मिर्जापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रंगों के उल्लास में कोई खलल न पड़े, शांति और सौहार्द बना रहे, इसे सुनिश्चित करने के लिए डीएम प्रियंका निरंजन ने जिलेभर में मजिस्ट्रेटों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानावार मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी तय की गई है, जिससे किसी भी स्थिति से त्वरित और प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। हर थाना क्षेत्र पर मजिस्ट्रेट की नजर होली के दौरान जिले में नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत प्रमुख थाना क्षेत्रों जैसे कोतवाली शहर/कटरा में नगर मजिस्ट्रेट, विंध्याचल व सदर तहसील क्षेत्र में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर तो लालगंज, चुनार, मड़िहान सहित अन्य थाना क्षेत्रों में संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट/तहसीलदार ...