अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। छह दिसंबर को लेकर अलर्ट के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस सुबह से ही सतर्क हो गई। हालांकि ऊपरकोट स्थित जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज संपन्न हुई। अब शनिवार को सेक्टर स्कीम के तहत ड्यूटी लगाई गई हैं। पीएसी व आरएएफ तैनात की गई है। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। दिल्ली घटना के बाद जिले में हाईअलर्ट जारी किया गया था। इसमें पकड़े गए लोगों से पूछताछ में सामने आया था कि विवादित ढांचा विध्वंस का बदला लेने की चाहत में आतंकी साजिश रची जा रही थी। वहीं, छह दिसंबर 1992 को हुए विवादित ढांचा विध्वंस को लेकर अब पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर को नौ सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। शुक्रवार को सुबह से ही अधिकारी गश्त करते रहे। दोपह...