मेरठ, अक्टूबर 4 -- पोस्टर विवाद और जुमे की नमाज को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस अलर्ट मोड पर रही। मेरठ जोन के सभी जिलों में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सुबह से सड़कों पर रहे। सोशल मीडिया पर एक सप्ताह से लगातार निगरानी की जा रही थी। शुक्रवार सुबह से संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात रही। जिलेभर में पुलिस अलर्ट पर रही। शहर की सभी मस्जिदों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जुमे पर किसी संगठन द्वारा बंद की बात कही गई थी, बाद में इसे वापस ले लिया गया। जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। कहीं से भी प्रदर्शन की सूचना नहीं आई। डीएम-एसएसपी ने रखी नजर डीएम-एसएसपी ने संवेदनशील क्षेत्र पर नजर रखी गई। एसपी सिटी और एएसपी स्वयं सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। मस्जिदों में अधिकारियों के साथ सीओ, थाना प्रभारियों को तैनात किया गया।...