गढ़वा, अक्टूबर 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा जिले में अंजुमन इतेहादुल मुस्लेमिन के सदर के चुनाव को लेकर बंधन मैरेज हॉल नवादा मोड़ के पास रविवार को दिनभर गहमागहमी बनी रही। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने बंधन मैरेज हॉल पहुंचकर सदर के चुनाव के लिये आयोजित मतदान कार्य में हिस्सा लिया। पूर्व झालको चेयरमैन सिराज अहमद अंसारी व कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशिक अंसारी के नेतृत्व में गठित 59 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति ने मतदान कार्य को संपन्न कराया। चुनाव में कुल 2683 मत डाले गये। सदर पद के लिये कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे। उनमें सर्वाधिक मत हाजी मोईनुद्दीन अंसारी को प्राप्त हुये। उनको एक तरफा कुल 2279 मत प्राप्त हुये। वहीं उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी सरफराज अहमद को मात्र 233 मत प्राप्त हुये। उनके अलावे मो हुसैन को मात्र 73 व मो मोहिउद्दीन अ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.