पूर्णिया, अप्रैल 4 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रकिशोर व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने संयुक्त रूप से की। अधिकारियों ने कहा कि शोभायात्रा में डीजे किसी भी सूरत में नहीं बजेगा। शोभायात्रा रूट चार्ट और ससमय निकालना होगा। किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वाले और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। शोभायात्रा निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...