गढ़वा, जून 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने को लेकर गुरुवार को टाउन हॉल के सभागार में डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में जिला के अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्यों के रूप में विभिन्न प्रखंडों के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित अन्य उपस्थित हुए। बैठक में डीसी ने जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व संपन्न कराने की अपील की। प्रेम और भाईचारा का संदेश देते हुए गढ़वा जिले का उदाहरण प्रस्तुत करने की बात कही। डीसी ने इस दौरान विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत नगर उंटारी व मझिआंव को भी अपने-अपने क्षेत्...