सहरसा, नवम्बर 5 -- सलखुआ, एक संवाददाता। शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष संजना कुमारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व अर्धसैनिक बलों के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लेग मार्च थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक होते सलखुआ मुख्य बाजार, माठा मोड़ सहित आसपास के कई गांवों में पैदल मार्च कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में हर गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर बनायी हुई है। चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल हर स्थिति पर सतर्क है। पुलिस पदाधिकारी और अर्धसैन...