मधुबनी, नवम्बर 10 -- जयनगर। विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त कराने को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। थानाध्यक्ष अमित कुमार नेतृत्व में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने थाना परिसर से फ्लैगमार्च निकाला। जो मेनरोड होते हुये इनरवा बोर्डर के नजदीक होते बलुआटोल होते शहर के प्रमुख मार्ग, ब्लॉक रोड,पटनागद्दी,स्टेशन चौक समेत अन्य जगह होते थाना में समापन हुआ। पुलिस ने फ्लैगमार्च के जरिये मतदाताओं को भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण मतदान की अपील किया। फ्लैगमार्च के माध्यम से पुलिस ने असमाजिक तत्वों व चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालो को सख्त हिदायत दिया। फ्लैगमार्च में एसआई विपिन कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...