छपरा, अगस्त 13 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अब इलेक्शन मोड में आ गया है। चुनाव आयोग से मिले दिशा निर्देश का समय सीमा के भीतर पालन करने पर बल दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को शहर के प्रेक्षा गृह में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को को दिए जा रहे प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर प्रतिनियुक्ति के साथ ही सीधे चुनाव आयोग के अधीन हो जाते हैं। उनका कार्य निर्वाचन प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका दायित्व सबसे पहले शुरू होकर अंत तक रहता है। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी चुनाव की धुरी हैं। क्षेत्र में आप ही प्रशासन की आंख और कान हैं। वलनरेबल क्षेत्र और क्रिटिकल बूथ की करें पहचान जिलाधि...