नवादा, नवम्बर 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर नवादा के डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के एडहॉक कमांडेंट व सहायक कमांडेंट की शनिवार की शाम ब्रीफिंग आयोजित की गयी। नवादा के एक होटल में आयोजित ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रवि प्रकाश ने कहा जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है। इसमें आपकी भूमिका अग्रणी है। डीएम ने चिह्नित निकटतम प्रतिद्वंदी वाले विधानसभा क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये साथ ही पूर्व में नक्सल प्रभावित इलाकों पर भी गहरी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि पूर्व में नक्सल प्रभावित बूथों को भी हल्के में नहीं लेना है और पूरी तरह से तैयार रहना है। वोटरों की सुरक्षा व सु...