देवघर, मई 5 -- देवघर। जिले के पांच परीक्षा केंद्रों में आयोजित नीट की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। जिले में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग द्वारा सयुंक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एएस कॉलेज, देवघर कॉलेज व पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया में बनाए गये परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर एनटीए द्वारा जारी दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों को दिया गया था। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने शांतिपूर्ण, नकल विहीन, पारदर्शिता से परीक्षा को लेकर सुरक्षा के ...