जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। महान पर्व नवरात्र एवं मां दुर्गा प्रतिमा का पूजन इस वर्ष भी हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों और गांवों में श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से मां की आराधना की। धार्मिक अनुष्ठानों को सफल एवं शांतिपूर्ण बनाने के लिए थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर एवं अंचलाधिकारी स्वयं क्षेत्र का लगातार भ्रमण एवं निरीक्षण करते रहे। व्यवस्थापन की ओर से जगह-जगह आकर्षक सांस्कृतिक एवं भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हुलासगंज बड़की मां दुर्गा स्थान पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं काली अस्थान की प्रतिमा भी लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही। श्रद्धालुओं ने व्यवस्थित प्रबंधन की प्र...