प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को जिले में 10 विद्यालय के 13 केंद्र पर आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। पहली पाली में 547 और दूसरी में 542 परीक्षार्थी अुनपस्थित रहे। परीक्षा के लिए शहर के पीबीपीजी कॉलेज, पीबी इंटर कॉलेज, एमडीपीजी कॉलेज में दो, जीआइसी, केपी इंटर कॉलेज के साथ कालूराम इंटर कॉलेज शीतलागंज, रामराज इंटर कॉलेज पट्टी, पीजी कॉलेज पट्टी, स्वामी करपात्री इंटर कॉलेजऔर जीजीआइसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों की गहन तलाशी के बाद ही उन्हें केंद्र पर प्रवेश दिया गया। पहली पाली की परीक्षा में 5760 में 547 और दूसरी पाली में 5760 में 542 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने जीआइसी, जीजीआइसी, केप...