बेगुसराय, जून 4 -- तेघड़ा। स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। आरबीएस कॉलेज तेयाय में आयोजित परीक्षा में बुधवार को प्रथम पाली में 463 तथा दूसरी पाली में 648 छात्र शामिल हुए। प्राचार्य डॉ गाजी सलाउद़दीन ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। छात्रों को प्रवेश के समय ही मोबाइल, चिट-पुर्जे की जांच कर ली जाती है और तब परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाता है। अगली परीक्षा अब 9, 10 और 11 जून को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...