गया, मार्च 3 -- क्षेत्र में शांति व लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल स्थापित करना पुलिस की प्राथमिकता है। बांकेबाजार ओपी को थाना बनाया गया है। थाना बन जाने से बांकेबाजार के लोगों को सहूलियत होगी। पहले प्राथमिकी रौशनगंज थाना में दर्ज होती थी अब यहां होगी। लोगों को रौशनगंज थाना जाने की जरूरत अब नहीं है। बांकेबाजार को थाना बन जाने से पुलिस कार्यों में तेजी आएगी। आम नागरिकों को फायदा होगा। उक्त बातें रविवार को गया के एसएसपी आशीष भारती ने बांकेबाजार थाना के उद्घाटन के मौके पर कहीं।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पहले नक्सलियों की गतिविधि ज्यादा थी। अब उसपर लगाम लगाया गया है। यहां की पुलिस को निर्देशित किया गया है कि लोगों को बेहतर सेवा और सुरक्षा दें ताकि आमलोग और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो। इससे पहले एसएसपी आशीष भारती ने बांकेबाजार था...