कुशीनगर, अक्टूबर 13 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस (प्रारंभिक) राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) व सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा) की परीक्षा रविवार को जिले के 15 केंद्रों पर दो पालियों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा को सकुशल कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे। कहीं से भी अनुशासनहीनता या नकल की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। परीक्षा में नामांकित 6144 में 2673 उपस्थित थे जबकि 3471 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीएम-एसपी ने केंद्रों का निरीक्षण किया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। परीक्षा के लिए जिले में 15 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर कुल 6144 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था, जिनमें से 2673 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए...