सिद्धार्थ, नवम्बर 10 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में कमजोर आय वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा रविवार को जिले के चार परीक्षा केंद्रों राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़, जय किसान इंटर कॉलेज सनई, श्री सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज तेतरी बाज़ार और जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज नौगढ़ पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। इस परीक्षा के लिए 1641 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 334 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के जनपदीय नोडल अधिकारी दयाशंकर पांडेय ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में 330 में से 263, जय किसान इंटर कॉलेज सनई में 600 में से 483, श्री सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में 350 में से 284 और जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज नौगढ़ में 361 में से 277 विद्यार्थी उपस्थित हुए। पूर्व सूचना जारी होने के...