देवघर, मार्च 4 -- जैक रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक के गणित विषय की परीक्षा सोमवार को मध्य विद्यालय मारगोमुंडा और राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय मारगोमुंडा परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। मध्य विद्यालय मारगोमुंडा परीक्षा केंद्र में केंद्राधीक्षक कुमार प्रणव स्वरूप की देखरेख में कुल 123 में 122 परीक्षार्थी शामिल हुए। एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। वहीं राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय मारगोमुंडा परीक्षा केंद्र में कुल 99 में 96 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...