भागलपुर, जून 8 -- अनुमंडल के सभी प्रखंडों के गांवों में शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया गया। नवगछिया के जामा मस्जिद, अजनी मस्जिद, खरीक के ध्रुबगंज, मीरजाफरी, रंगरा, गोपालपुर, इस्माईलपुर में बकरीद का त्योहार एक-दूसरे को बधाई देकर मनाया गया। नवगछिया बाजार में नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव, पार्षद मुन्ना भगत, शाहजहां ने बाजार के अलावे उजानी सहित अन्य जगहों पर जाकर लोगों को बकरीद की बधाई दी। पूर्व मुखिया कमरूज्जमा अंसारी, खरीक बाजार में पूर्व उप मुखिया आजाद अंसारी के नेतृत्व में युवाओं की टोली ने पूरे गांव में घूम-घूम कर एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी। इधर, विधि-व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए एसडीओ आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह, एसडीपीओ ओमप्रकाश भगत, नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि...