भागलपुर, सितम्बर 22 -- खरीक थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता खरीक सीओ प्रवीण कुमार वत्स एवं संचालन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने की। बैठक में पूजा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ सौहार्द एवं हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाएं। पूजा के नाम पर हुड़दंग करना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हरसंभव सहयोग किया जाएगा। वहीं, सीओ ने कहा कि हर हाल में निर्धारित समय और तय रूठ से ही प्रतिमा और कलश का विसर्जन होगा। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लु यादव, प्रदीप जैन, जयंत चौधरी, ओमप्रकाश भारती, पप्पू सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...