रांची, फरवरी 1 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर शनिवार को सोनाहातू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक प्रभारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई। पूजा आयोजन को लेकर सभी सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने पूजा के आयोजन को लेकर हाईकोर्ट के ध्वनि प्रदूषण के आदेश से अवगत कराया। अधिकारियों ने सदस्यों से आग्रह किया कि अपने आसपास के इलाकों में पूजा के आयोजन पर सभी सदस्य निगरानी रखें। सीओ मनोज महथा ने कहा कि सरस्वती पूजा का आयोजन मुख्यतः विद्यार्थी वर्ग के युवा ही शामिल रहते हैं इसलिए उन्हें शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जरूरी सलाह अवश्य दें। इसके तहत रात बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजाएं। सड़कों पर पंडाल नहीं लगाएं और डीजे नहीं बजाएं। विसर्जन के समय विशेष अनुशासन का ध्यान रखें। कोई तरह की अव्यवस्था की सूचना प...