कटिहार, जनवरी 21 -- कटिहार, एक संवाददाता सहायक थाना परिसर में सरस्वती पूजा के मौके पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए शांति समिति की बैठक की गई। मौके पर थानाध्यक्ष कुमार विंकास ने मौजूद जनप्रतिनिधियों को पूजा के क्रम में प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन कराने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार का अफवाह पर ध्यान नहीं दें। पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव को प्रशासनिक नियम का पालन करते हुए लाईसेंस लेकर पूजा पंडाल में पूजा अर्चना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूजा के क्रम में डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मौके पर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि के अलावा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...