गया, जून 30 -- हमजापुर स्थित डॉ. जाकिर हुसैन ईवनिंग कॉलेज में संचालित स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। परीक्षा 24 जून से शुरू हुई थी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जाकिर हुसैन ने बताया कि परीक्षा दंडाधिकारी राहुल कुमार और एसआई अरुण कुमार की निगरानी में पूरी तरह कदाचार मुक्त रही। कला एवं विज्ञान संकाय में कुल 1612 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 20 छात्र अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा केंद्र बाबूलाल यादव कॉलेज डोभी व एसएमएसजी कॉलेज शेरघाटी के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...