बांका, नवम्बर 12 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मंगलवार को चान्दन प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी और पैरा मिलिट्री फोर्स की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के संयुक्त निर्देश पर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई थी। वहीं, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजेश कुमार ने बताया कि पूरे दिनभर मतदान प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हुई और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। उन्होंने चान्दन प्रखंड के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए धन्यव...