देवघर, जनवरी 26 -- मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों सहित चौक-चौराहों और पूजा-पंडालों में स्थापित विद्या और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के साथ सरस्वती पूजा संपन्न हुई। कुछ जगहों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया गया, वहीं शेष बचे हुए प्रतिमा का विसर्जन रविवार को नगर भ्रमण करने के पश्चात किया गया। सरस्वती पूजा को लेकर मारगोमुंडा, बलवा, नोनियाद, बाघमारा, कुशमाहा, लालपुर, सुगापहाड़ी, एकद्वारा, पट्टाजोरी, पिपरा, बैजूटांड़, रामपुर, पंदनिया, चेतनारी, कानो, मारनी, छातापाथर, करंजो, महजोरी, लहरजोरी, बड़बाद, उधोडीह, सालमान्द्रा, बाघसीला आदि गांव में धूम मची रही। पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना प्रभारी शशि कपूर के नेतृत्व में गठित पुलि...