हजारीबाग, अप्रैल 14 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025-2027 के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को प्रदेश के सभी 26 जिलों एवं प्रखंडों में एक साथ संपन्न हुआ। स्थानीय जैन भवन में मतदान केंद्र बनाया गया था। सुबह 9:00 बजे से लेकर अपराह्न 4:00 बजे तक मतदान हुआ, जिसमें कुल पंजीकृत 183 मतदाताओं में से 139 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान पूर्णत: शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रहा। चुनाव के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय अग्रवाल सरावगी के नेतृत्व में पूरी प्रदेश स्तर की चुनाव प्रक्रिया संचालित की गई। वहीं हजारीबाग के मतदान केंद्र में पीठासीन पदाधिकारी नीरज अग्रवाल की निगरानी में चुनाव निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के ल...