दुमका, जुलाई 1 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। थाना परिसर में प्रशासन की ओर से मुख्य रूप से बीडीओ महेश्वरी यादव, सीओ राहुल सानू, एसडीपीओ अमित कश्यचप, थाना प्रभारी प्रकाश सिंह मौजूद रहे। बैठक में हंसडीहा थाना क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि यहां हर पर्व त्यौहार मिल जुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें। इसक...