मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेपुर ओपी क्षेत्र के मीनापुर और शीतल सेमरा गांव में शुक्रवार की शाम थानाध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीपीओ कुमार चंदन ने आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनाती की जाएगी। शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने में आमजन की भूमिका अहम है। कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस मौके पर थानाध्यक्ष राधेश्याम, मुखिया प्रतिनिधि मो. इसरार हुसैन, पूर्व मुखिया ब्रजकिशोर सिंह, पंसस सोनू कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, मो. साहबजादे हुसैन, मो. सगीर, गणेश शर्मा, धीरज कुमार, पप्पू ठाकुर, फैज राजा, मदन मिश्रा, मो. हसमत अली, मो. नेसार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...