कटिहार, जुलाई 4 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर रोशना थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने की। मौके पर अंचलाधिकारी शिखा कुमारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित सभी खलीफाओं को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों पर निशान एवं रूट चार्ट के अनुरूप मोहर्रम पर्व मनाया जाएगा। सभी चिन्हित स्थलों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की अपील की। मौके पर स्थानीय मुखिया, समिति सदस्य, सरपंच,एएसआई अंजनी कुमार, राजद नेता चंदन यादव, अब्दुल करीम, मजहरूद्दीन,हीरा भगत, भाजपा नेता प्रहलाद शर्मा, मो सत्तार , जयप्रकाश मंडल,मो मोसलम, मो. खालीक सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं बुद्ध...