बेगुसराय, मई 2 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मैट्रिक व इंटर कंपार्टमेंटल तथा विशेष परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में हुई। मैट्रिक के लिए ओमर बालिका इंटर स्कूल, आरबीएसएस इंटर स्कूल हरपुर तथा यूएचएस हरपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रथम पाली में निर्धारित 236 विद्यार्थी में 219 उपस्थित व 17 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में निर्धारित 127 विद्यार्थियों में 111 उपस्थित व 16 अनुपस्थित रहे। वहीं इंटर परीक्षा में पहली पाली में निर्धारित 40 विद्यार्थियों में 37 उपस्थित व तीन अनुपस्थित जबकि द्वितीय पाली में निर्धारित 72 विद्यार्थियों में 70 उपस्थित 2 अनुपस्थित रहे। किसी केंद्र से कदाचार के मामले में निष्कासन की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...