मधेपुरा, जून 30 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। थाना में परिसर में रविवार को बैठक कर शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की लोगों से अपील की गयी। थानाध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्ताओ के साथ शांति समिति की बैठक किया गया। मुहर्रम मेला शांतिपूर्ण संचालित करने को लेकर जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया। बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम मेला के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले और पर्व में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए सभी वर्गों के लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस निकालने के लिए प्रत्येक कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तर...