लखीसराय, जुलाई 1 -- सूर्यगढ़ा।निज प्रतिनिधि आगामी 7जुलाई को मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के स्थानीय आदर्श थाना परिसर में सूर्यगढ़ा एवं माणिकपुर थाना की संयुक्त रुप से शांति समिति के सदस्यों की बैठक की गई।सी ओ स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता और थानाध्यक्ष भगवान राम के संचालन में आयोजित इस बैठक में शान्ति पूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनानै का निर्णय किया गया। आरंभ में माणिकपुर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार ने लोगों को उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। आगामी 7 जुलाई को ताजिया के साथ जुलूस को एन एच80 पर पहलवान चौक के पास मानिकपुर क्षेत्र के हल्दी,मौलानगर ,जामुन टोला समेत चार अखाड़े वाले साढ़े दस बजे रात में पहुंच जाएंगे। कालेज के बगल के कब्रिस्तान में हर हाल में बारह बजे रात में पहलाम कर देना है। अखाड़े वाले खलीफा और वोलंटियर इसमें सहयोग ...