रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची में मां काली पूजा को लेकर विभिन्न समितियों की ओर से पूजा पंडाल तैयार करने का काम शुरू हो गया है। इसी क्रम में प्राचीन महानगर काली पूजा समिति ने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में बन रहे पूजा पंडालों का भ्रमण किया। इस दौरान शांतिपूर्ण माहौल में पूजा आयोजन को लेकर चर्चा हुई। संगठन के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे और अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने श्री महाकाली पूजा समिति कचहरी रोड, मां मशानेश्वरी काली पूजा समिति अलबर्ट एक्का चौक, मां काली पूजा आयोजन महासमिति सर्जना चौक, विवेकानंद नव कला प्रगति संघ काली पूजा समिति तथा पुरुलिया रोड पूजा समिति के पदधारियों से पंडाल निर्माण, कई अन्य तरह की व्यवस्था एवं पूजा के अलावा प्रस्तावित सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम को लेकर चल रही तैया...