मेरठ, जून 8 -- दौराला । दौराला और लावड़ क्षेत्र में शनिवार को ईद उल अजहा का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। अतीकमंदो ने ईदगाह पर नमाज अदा कर देश के अमनों चैन की दुआ मांगी। दौराला, समौली, वलीदपुर, मवीमीरा, लोइयां, सकौती, कैली, रूहासा, भराला मस्जिद और मदरसा सिवाया में ईद उल अजहा के त्यौहार पर नमाजियों ने नमाज अदा की। लावड़ में जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती नईम ने लोगों से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, अवशेषों को सही ढंग से निस्तारित करने की अपील की। उन्होंने ईद उल अज़हा की नमाज की अदायगी के बाद मुल्क में अमन शांति के लिए दुआ कराई। नगरपंचायत चेयरपर्सन पति समाजसेवी हाजी शकील ने लोगों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया और त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल म...