हाजीपुर, जून 30 -- सहदेई बुजुर्ग, संवाद सूत्र। सहदेई बुजुर्ग थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सभी से शांति, सौहार्द के साथ वातावरण में मोहर्रम का त्यौहार मनाने की अपील की गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष सरीता कुमारी ने किया। बैठक में सीओ अनुराधा कुमारी ने कहा कि मोहर्रम जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। जिन अखाड़ों की ओर से मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। उन सभी अखाड़ों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। जुलूस के लिए जो रूट निर्धारित किया गया है, उसी रूट पर अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा। बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि अखाड़ा जुलूस में भीड़ को नियंत्रित करने एवं लोगों को नियंत्रित करने के लिए सभी अखाड़ों की ओर से अपने-अपने वालंटियर तैनात किए जाएं। बैठक में कहा गया कि कोई भी तेज धारदार हथियार का प्रदर्शन जुलूस में न...