अररिया, जुलाई 3 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ आलोक कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में मनाएं। पर्व एक दूसरे को जोड़ने का काम करता है। सरकार द्वारा जारी निर्देश का पालन करेंगे। वहीं थानेदार अभिषेक कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। माहौल बिगाड़ने की कौशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें और अफवाह नहीं फैलाने, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, जुलूस निर्धारित रुट होकर लाने, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने आदि की बात कही। वहीं उपस्थित लोगों ने पर्व को शांतिपूर्ण ...