जहानाबाद, सितम्बर 28 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर मेहंदिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मेहंदिया, बलिदाद सहित अन्य जगहों में फ्लैग मार्च किया गया।फ्लैग मार्च में पुलिस इंस्पेक्टर राजकौशल, मेहंदिया थाना अध्यक्ष चंदन कुमार झा सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे। थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि इस दरमयान लोगों से मिलकर दुर्गा पूजा में होने वाले विधि व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च में बहुत सारे गलत व्यक्तियों को भी चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है जो दुर्गा पूजा में अशांति पैदा करने का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...