पाकुड़, नवम्बर 24 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन पाकुड़ के तत्वावधान के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट प्रयास हुनर से होनहार तक का सफर के अंतर्गत जेपीएससी एवं जेएसएससी की निःशुल्क कोचिंग के परीक्षा आज केकेएम कॉलेज पाकुड़ में सफलतापूर्वक एवं पूर्णत: शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। उपायुक्त मनीष कुमार ने परीक्षा केंद्र पहुंच कर संपूर्ण परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कक्ष व्यवस्था, पर्यवेक्षण तंत्र, सुरक्षा तैयारी, उपस्थिति पंजी तथा अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अभ्यर्थियों से संवाद कर उनकी तैयारी एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली और उन्हें उत्साहवर्धन किया। परीक्षा में कुल 569 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 396 उपस्थित हुए, जबकि 173 अनुपस्थित रहे। परीक्षा निर्धा...