मधेपुरा, जुलाई 15 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। सावन के पहली सोमवारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हर्षोल्लास व भक्तिमय वातावरण बना रहा। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शिवालय सहित रामनगर महेश, रौता,परमानंदपुर, खेदन बाबा स्थान सुरहा चाप, रहटा, रानीपट्टी सुखासन, इसराइन बेला, इसराइन कला, टेंगराहा परिहारी, बेलारी, बिशनपुर बाजार, टेंगराहा सिकियाहा सहित अन्य पंचायतों के शिवालयों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। सुबह से ही श्रद्धालु शिवालय पहुंचकर बाबा भोले का जलाभिषेक करते दिखे। हर जगह शिवालयों के पास श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय आयोजकों द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में पूजा करने के लिए विशेष तैयारी की गयी थी। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवालय, रामनगर महेश स्थित शिवालय, परमानंदपुर, रौता स्थित द्वादश ज्योतर्लिगिं शिव मंदिर, रहटा, रानीपट्ट...