कटिहार, अगस्त 25 -- फलका, एक संवाददाता। फलका में गणेश पूजा एवं अवसर पर लगने वाले मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को थाना के प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। उक्त बातों की जानकारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी गणेश पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के समाजसेवी बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में गणेश पूजा एवं अवसर पर निकलने वाले कलश शोभा यात्रा तथा मेला को किस तरीके से शांतिपूर्ण महल में संपन्न किया जाएगा को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शांति समिति की बैठक को लेकर क्षेत्र के समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोगों को जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...