जहानाबाद, सितम्बर 27 -- जिले के 113 स्थान पर तैनात किए जाएंगे पुलिस अधिकारी व दंडाधिकारी मां की पट खुलने के बाद पूजा पंडालों में उमड़ती है लोगों की भीड़ अरवल, निज संवाददाता। जिले में दुर्गा पूजा समारोह शांतिपूर्ण माहौल और धूमधाम से मनाने के लिए जिला पदाधिकारी कुमार गौरव एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक के द्वारा चिन्हित 113 स्थान पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी संहिता आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सप्तमी तिथि से दुर्गा पट खुलने के बाद मां दुर्गा के दर्शन के लिए प्रत्येक पूजा पंडल दुर्गा पूजन स्थल बाजारों तथा सार्वजनिक स्थल पर लोगों की भीड़ बढ़ने पर्वत संभावना रहती है। ऐसी स्थिति में सभी पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारी अपने निर्धारित स्थान पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। दु...