बक्सर, सितम्बर 20 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। दशहरा पर्व को लेकर शनिवार को इटाढ़ी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष सोनू कुमार पासवान ने की। बैठक में सीओ संतोष कुमार प्रीतम, मुख्य पार्षद संजय पाठक, जनप्रतिनिधि, विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य व बुद्धिजीवी उपस्थित थे। बैठक में सीओ ने दशहरा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि प्रशासन से लाईसेंस प्राप्त करें और निर्धारित रूटचार्ट के अनुसार ही प्रतिमा विसर्जन करें। थानाध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की अफवाह या उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस वर्ष विजयादशमी के अवसर पर इटाढ़ी हाईस्कूल मैदान में रावण का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भी प्रशासन द्वा...