भभुआ, अक्टूबर 13 -- प्रखंड के स्कूल-कॉलेज भवन में केंद्रीय बल के आवासन का किया है प्रबंध रामपुर प्रखंड के मतदाता 11 नवंबर को 89 मतदान केंद्रों पर करेंगे मतदान (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। भभुआ विधानसभा क्षेत्र के रामपुर प्रखंड में चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए अर्धसैनिक बल के अफसर व जवान पहुंचने लगे हैं। प्रखंड के पांच विद्यालयों में पुलिस फोर्स के आवासन की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के इंद्रा परशुराम महाविद्यालय मईडाड़ खुर्द, श्री नेहरू उच्च विद्यालय नौहट्टा, उच्च विद्यालय अमांव, उच्च विद्यालय सबार, गुरुकुल पब्लिक स्कूल बड़कागांव में केंद्रीय बल के लिए आवासन बनाया गया है। बताया गया है कि उच्च विद्यालय नौहट्टा में केंद्री...