छपरा, मई 9 -- सारण जिला में 27 परीक्षा केंद्र पर 15231 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ मोबाइल जैमर की रहेगी व्यवस्था छपरा, नगर प्रतिनिधि।बिहार कर्मचारी चयन आयोग के स्तर पर कार्यालय परिचारी के पद बहाली के लिए प्रारंभिक परीक्षा रविवार को एक पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे अपराह्न तक छपरा शहर के 27 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इसमें कुल -15231 परीक्षार्थी भाग लेंगे । परीक्षार्थियों के लिए यह आवश्यक होगा कि वे परीक्षा केन्द्र पर 09:00 बजे से 11:00 बजे तक निश्चित रूप से रिपोर्ट कर लेंगे, अन्यथा 11:00 बजे के उपरांत परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।किसी भी परीक्षार्थी का जूते ,मौजे पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित है। शुक्रवार को अपर समाहर्त्ता...