मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को एमआईटी ऑडिटोरिम में डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित किया गया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की बुनियाद है। इसमें सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण एवं निर्णायक होती है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सेक्टर पदाधिकारी का कार्य केवल मतदान केंद्रों के भ्रमण तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें उन गांवों, टोले, हैमलेट एवं सेगमेंट की पहचान भी करनी है, जहां मतदाताओं को मतदान से रोकने, डराने-धमकाने अथवा प्रलोभन देने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे संवेदनशील स्थलों की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सक...