दरभंगा, नवम्बर 7 -- बिरौल। गौड़ाबौराम विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान में बाधा उत्पन्न करने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर पीआर बांड पर रिहा किया। अनुमंडल पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिरौल थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी मो. इम्तियाज, मो. अफजल, सिद्दीक अहमद एवं पड़री गांव के बबलू कुमार ठाकुर हैं। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव से केशव कुमार एवं सौरभ कुमार, बड़गांव थाना क्षेत्र के फजरूल रहमान के अलावा जमालपुर थाना क्षेत्र से भी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सभी को चुनाव समाप्त होने के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है। उधर, केवटी पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के तहत विशेष न्यायधीश उत्पाद, दरभंगा के न्यायालय व केवटी थाना कांड के इश्तेहार वारंटी व...