औरंगाबाद, नवम्बर 9 -- आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार की शाम रफीगंज शहर में प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च में सीआरपीएफ, जिला पुलिस के अधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस बल शामिल रहे। यह मार्च मुख्य बाजार, मेन रोड, महाराजगंज और कलाली रोड होते हुए थाना परिसर में समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना और आम जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाना था। अधिकारियों ने लोगों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की और स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...