मधेपुरा, नवम्बर 6 -- पुरैनी। आलमनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़ें इंतजाम किए गए हैं। पूरे प्रखंड क्षेत्र में कुल 86 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी केंद्रों पर शौचालय, पंडाल और चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए कई आवश्यकता सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि मतदान के समय मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी। थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...