कटिहार, नवम्बर 9 -- आजमनगर, एक संवाददाता विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आजमनगर पुलिस एवं एसएसबी,बीएसएफ के संयुक्त दल ने शनिवार के दिन फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की शुरुआत आजमनगर थाना प्रांगण से की गई, जो केसरी चौक, प्रभात चौक, मस्जिद चौक, खाजा नगर होते हुए आजमनगर रेलवे स्टेशन तक लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान आजमनगर पुलिस और बीएसएफ एसएसबी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सड़कों पर दिखाई दिए। इस कार्रवाई से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप का माहौल देखा गया। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तथा सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए प्रशासन तैयार है।थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च भय मुक्त वातावरण के निर्माण के लिए किया जा रहा है।च...